झारखंड: सिमडेगा में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गोड्डा और धनबाद से भी दो मामले

सिमडेगा में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया है. दोनों अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं. इसी बीच दूसरे लड़कों ने आकर घटना को अंजाम दिया है. इधर गोड्डा और धनबाद से दुष्कर्म के मामले आए हैं.

By Jaya Bharti | September 13, 2023 12:54 PM
feature

Jharkhand Crime News: सिमडेगा में नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया है. इस मामले में सदर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर थाना क्षेत्र के मधुबन भदरा जंगल में रविवार की रात लगभग 8.30 बजे दो नाबालिग लड़की अपने दोस्तों (लड़के) के साथ घूमने गयी थी. इस दौरान कुछ अन्य लड़के वहां पहुंचे और लड़की के साथ गये उसके दोस्तों को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद दोनों लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

घटना के बाद दोनों नाबालिग लड़की अपने घर चली गयी. इस बीच सिमडेगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधुबन भदरा जंगल में रविवार की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, एसआई सुबोध बाड़ा व महिला थाना प्रभारी मनीता कुमारी ने गहन छानबीन कर पीड़िता को सामने लाया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल लड़कों को पकड़ा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. इसके बाद दुष्कर्म में शामिल एक बालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि तीन नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, सजा आज

इधर धनबाद में शादी की नीयत से नाबालिग को फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में मंगलवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने फैसला सुनाते हुए नामजद आरोपी कुमाधुबी के रहने वाले जितेन वैद्यकार को दोषी करार दिया है. सजा की बिंदु पर फैसले की तारीख 13 सितंबर निर्धारित की गयी है. इस मामले में मुनीडीह निवासी पीड़िता के पिता की शिकायत पर धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक नाबालिग धनसार थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई करती थी. 16 जनवरी 2018 को सुबह 10 बजे वह लक्ष्मी नारायण कॉलेज बैंक मोड़ रजिस्ट्रेशन कराने गई थी. जब शाम तक घर नहीं लौटी तो उसके मामा ने उन्हें सूचना दी.

परिजनों को खोजबीन के दौरान पता चला कि जितेन वैद्यकार उसे शादी की नीयत से कहीं भगा ले गया है. काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली तो 22 जनवरी 2018 को धनसार थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई. पुलिस ने अनुसंधान के बाद 23 मार्च 2018 को आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया. वहीं 24 अप्रैल 2018 को अदालत ने आरोपी के खिलाफ आरोप तय कर केस का विचारण शुरू किया. अभियोजन की ओर से पोक्सो के विशेष लोक अभियोजक ने नौ लोगों की गवाही कराई गयी थी.

दुष्कर्म को लेकर दिये आवेदन पर जांच में जुटी पुलिस

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती द्वारा दुष्कर्म को लेकर दिये गये आवेदन पर पुलिस जांच में जुट गयी है. बता दें कि मेहरमा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने मेहरमा थाना में करीब दस दिन पूर्व गांव के ही युवक पर दुष्कर्म करने को लेकर आवेदन दिया गया है .दिये आवेदन पर थाना प्रभारी सुनील कुमार गोंड से पूछे जाने पर बताया कि मामला दस दिन पहले का है. इस मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गांव में पंचायत भी की गयी है. पंचायत में बात नहीं बनने के बाद युवती ने थाना में आवेदन दिया है.

Also Read: झारखंड : विधवा से की शादी, फिर दोस्तों संग मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version