बानों में लगातार बारिश से किसानों की फसल बर्बाद

बानो में बेमौसम बरसात होने से प्रखंड के विभिन्न गांव के किसानों को सब्जी खेती बर्बाद हो गया. सब्जी खेती बर्बाद होने से किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हो गया. सब्जी खेती बर्बाद होने से किसानों औने पौने दाम में सब्जी को बेचने लगे हैं.

By PankajKumar Pathak | March 13, 2020 5:07 PM
an image

बानो: बानो में बेमौसम बरसात होने से प्रखंड के विभिन्न गांव के किसानों को सब्जी खेती बर्बाद हो गया. सब्जी खेती बर्बाद होने से किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हो गया. सब्जी खेती बर्बाद होने से किसानों औने पौने दाम में सब्जी को बेचने लगे हैं.

बानो प्रखंड में बुधवार व गुरुवार को बेमौसम लगातार बारिश से किसानों के सब्जी खेती को काफी नुकसान पहुंचा जिससे किसानो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. ओहदार टोली निवासी बालेश्वर सिंह, महेश सिंह, टिबरा सिंह की टमाटर और सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी. खेत में ही टमाटर सड़ने लगे हैं.

यहां के दूसरे किसान भी औने पौने दाम में सब्जी टमाटर की बिक्री कर रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से बीम, बोदी ,मटर का फसल भी बर्बाद हो गया है.उन्होंने बताया टमाटर खेती लगभग एक एकड़ में लगाया गया था. जिसमें अधिकांश टमाटर बर्बाद हो गये. जो बचे हैं खेत में सड़ रहे हैं.

बाकी को कम दाम मे बेचने को मजबूर हैं वही पाडो निवासी टकबर सिंह ने बताया कि बंधा गोभी, टमाटर‌ मटर की फसल सब्जी खेती को नुकसान पहुंचा है. बारिश से सब्जी खेती बर्बाद होने से हजारों रुपयज का नुकसान हो गया है. ग्रामीणों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मुआवजे की मांग किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version