झारखंड को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए आगे आयें आदिवासी व मूलवासी : संयोजक

झारखंड नवनिर्माण दल केंद्रीय अभियान समिति की ऑनलाइन बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2025 10:42 PM
an image

सिमडेगा. झारखंड नवनिर्माण दल केंद्रीय अभियान समिति की ऑनलाइन बैठक दल के केंद्रीय सदस्य सुकरा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि झारखंड को भ्रष्टाचार व शोषण से बचाने के लिए आदिवासी व मूलवासियों को आगे आना होगा. अलग राज्य के इन 25 वर्षों में सरकार की झारखंड विरोधी नीति के कारण भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, पलायन, मानव तस्करी, अपराध जैसी समस्याएं घटने के बजाय बढ़ी हैं. यही कारण है कि झारखंड के मूल निवासी बदहाल जीवन जीने को विवश हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में दल के केंद्रीय नेताओं ने एकस्वर में कहा है कि झारखंड में अब लूट का राज चलने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए आंदोलन की तैयारी में जुटने की बात कही. बैठक में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, शोषण को देखते हुए नारी जागरूकता अभियान क्रांति दिवस नौ अगस्त को रांची से आरंभ करने, ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की 7-8 दिसंबर को दिल्ली में होनेवाली चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने, सहारा इंडिया, एपीलाइन, साई प्रकाश, वेलफेयर, पल्स, विश्वामित्र आदि दर्जनों दर्जन ननबैंकिंग कंपनी में राज्य के लोगों के अरबों रुपये जमा पैसे का जल्द भुगतान की मांग को लेकर मुहिम को तेज करने, मनरेगा की योजनाओं में फर्जीवाड़ा व मजदूर किसानों के शोषण के विरुद्ध आंदोलन शुरू करने तथा राज्य में पार्टी का विस्तार व मजबूती के लिए कई निर्णय लिये गये. बैठक में सुकरा मुंडा, सोमा मुंडा, हाफिजुर रहमान, गोयदो महतो, नील जस्टिन बेक, प्रेमचंद तिग्गा, महेश्वर सिंह, मोहम्मद इस्लाम, तारा भूषण पांडे, आदित्य सिंह, सोमे उरांव, सुरेंद्र साय, चैना धान, देव कुमार काशी, बादल सिंह, पुष्पा उरांव, विकी मिंज, सिलमीना बरजो, सुगंधा देवी, एमलेन समद व समीना खातून आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version