Home Badi Khabar 3 लाख से अधिक का जाली नोट बरामद, बोलबा थाना की पुलिस ने 4 क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

3 लाख से अधिक का जाली नोट बरामद, बोलबा थाना की पुलिस ने 4 क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

0
3 लाख से अधिक का जाली नोट बरामद, बोलबा थाना की पुलिस ने 4 क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

Crime News, Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा जिला अंतर्गत बोलबा पुलिस ने 3 लाख रुपये से अधिक का जाली नोट सहित इंटर स्टेट जाली नोट के अवैध कारोबार में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया किया है. इस बात की जानकारी डॉ शम्स तबरेज ने दी.

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बोलबा थाना क्षेत्र में जाली नोट का अवैध कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर बोलबा थाना प्रभारी ने थाना के निकट ही पुलिस चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहे एक युवक को पुलिस ने रोका. पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप मांझी बताया.

पुलिस ने प्रदीप मांझी के बैग से 3,02,900 का जाली नोट बरामद किया. वहीं, उसके पैंट की पॉकेट से 6700 जाली नोट बरामद किया गया. उक्त रकम के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि जाली नोट पंकज बड़ाईक से छापवा कर ले जा रहा है. उसकी निशानदेही पर पंकज बड़ाईक, लोक सिंह, अमित यादव को पकड़ा गया.

Also Read: 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शनिचर के घर पहुंचे गुमला SP, परिजन से उसे सरेंडर कराने की अपील की

पंकज बड़ाईक को जाली नोट छापते हुए खिजरी नवाटोली से रंगेहाथ पकड़ा गया. लोक सिंह, अमित यादव दोनों छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. दोनों को बेलकुबा से पकड़ा गया. पुलिस ने सभी लोगों के पास से कुल मिलाकर 3,21,900 जाली नोट बरामद किया. पुलिस ने जाली नोट छापने के काम में आने वाले प्रिंटर, लैपटॉप, पेपर, इंक सहित बाइक, लैंडलाइन फोन तथा मोबाइल सेट जब्त किया.

एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि बोलबा पुलिस की है यह बड़ी कामयाबी है. बोलबा पुलिस को सम्मानित किया जायेगा. एसपी ने बताया कि उक्त सभी क्रिमिनल नोटों की छपाई करके ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे ओड़िशा सीमा पर इसका लेनदेन करते थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में और अभी अनुसंधान की जा रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version