Home Badi Khabar Sports Budget 2021 : जानें खेल और युवा कार्य मंत्रालय के लिए बजट में क्या है खास

Sports Budget 2021 : जानें खेल और युवा कार्य मंत्रालय के लिए बजट में क्या है खास

0
Sports Budget 2021 : जानें खेल और युवा कार्य मंत्रालय के लिए बजट में क्या है खास
New Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman speaks during the post-budget press conference, at National Media Centre in New Delhi, Monday, Feb. 1, 2021. (PTI Photo/Arun Sharma)(PTI02_01_2021_000157A)

केंद्र सरकार ने वर्ष 2021- 22 के बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जो पिछले वर्ष के संशोधित आवंटन से 795.99 करोड़ रुपये अधिक है जबकि खेलो इंडिया का बजटीय आवंटन 328.77 करोड़ से बढ़ाकर 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021-22 के लिये बजट संसद में पेश किया जिसमें युवा कार्य और खेल मंत्रालय को आवंटन 1800.15 से बढ़ाकर 2596.14 करोड़ रुपये कर दिया गया ।वर्ष 2020-21 के लिये बजट आवंटन 2826.92 करोड़ रुपये था जिसे बाद में संशोधित बजट-अनुमान में 1800.15 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

खेलो इंडिया के लिये वर्ष 2020-21 के बजट में 890.42 करोड़ रुपये आवंटित किये गए. संशोधित अनुमानमें इसे 328.77 कर दिया गया है. वर्ष 2021-22 में इस मद के लिए परिव्य बढ़ाकर 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया है. वहीं राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए आवंटन पिछले बजट में 245 करोड़ रुपये था.

इसे संशोधित आवंटन बजट अनुमान में 132 करोड़ रुपये कर दिया गया है. अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़ाकर 280 करोड़ रुपये कर दिया गया है. राष्ट्रीय खेल विकास कोष के लिये 25 करोड़ रुपये दिये गए हैं, जबकि वर्ष 2020- 21 के बजट में संशोधित आवंटन 7.23 करोड़ रुपये है.

Also Read: Budget 2021 Income Tax Slabs : इनकम टैक्स स्लैब जस का तस, फिर भी हुए ये 5 बड़े बदलाव

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को मिलने वाले आवंटन में भी इजाफा किया गया है. साइ को 660.41 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जबकि 2020- 21 के बजट अनुमान में आवंटन 500 करोड़ रुपये था जो संशोधित अनुमान में 612.21 करोड़ रुपये है.

Posted By – Arbind kumar mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version