लूटपाट के नियत से आये अपराधियों ने लगाया कार में आग

जलडेगा थाना क्षेत्र के बनजोंगा ठेंगुरपानी के पास अज्ञात अपराधियों ने कार को आग के हवाले कर दिया. कार के मालिक और सह चालक ने भाग कर अपनी जान बचायी.

By PankajKumar Pathak | March 5, 2020 9:58 PM
an image

सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के बनजोंगा ठेंगुरपानी के पास अज्ञात अपराधियों ने कार को आग के हवाले कर दिया. कार के मालिक और सह चालक ने भाग कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार बुधवार को खुंटी निवासी संजय कुमार तिर्की अपने चाचा के घर भोजपुर पुरनापानी ओड़िसा गया था.

जलडेगा परबा के रास्ते अहले सुबह लगभग चार बजे खुंटी लौट रहा था. इसी बीच चार-पांच नकाबपोश अपराधियों ने बनजोगा ढिंगुरपानी के निकट जंगल के पास वाहन रोक लिया. अपराधियों और संजय तिर्की के बीच बहस बहसी होने लगा. एक अपराधी जब मुक्के से मारने के लिये आगे बढ़ा तो संजय तिर्की ने गेट खोलकर अपराधी को धक्का दिया. जिसे उक्त अपराधी गिर गया.

मौका पा कर तिर्की जंगल की ओर भाग निकले. तिर्की सुखाझरिया थाना पहुंचे. खबर दिये जाने के उपरांत थाना प्रभारी फिलिप मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

मौका पा कर तिर्की जंगल की ओर भाग निकले. तिर्की सुखाझरिया थाना पहुंचे. खबर दिये जाने के उपरांत थाना प्रभारी फिलिप मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version