लूटकांड में शामिल चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

पाकरटांड थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड में शामिल चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

By PankajKumar Pathak | March 5, 2020 9:37 PM
an image

सिमडेगा: पाकरटांड थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड में शामिल चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से लूटे गए 15 हजार रूपये, बंदूक, बलुआ मोबाइल और दो बाइक बरामद किया है. पाकरटांड थाना क्षेत्र में 1 मार्च को पालकोट बिलिंगबीरा निवासी दीपक साहू से अपराधकर्मियों ने हथियार के बल पर 15000 और मोबाइल लूट लिए थे.

एसडीपीओ राजकिशोर ने छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मियों में संजीत नायक तुमगाटोली, महावीर सिंह पतराटोली, दिलीप सिंह कारीमाटी एवं बालमुकुंद सिंह आसनबेड़ा निवासी के नाम शामिल है.

एसडीपीओ राजकिशोर ने बताया कि सुनियोजित तरीके से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. किंतु पुलिस जांच में संजीत नायक पकड़ में आय गया. इसके बाद कांड में शामिल सभी अपराधी पकड़े गये. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये अपराधी पूर्व में भी व्यापारियों को लूट चुके है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version