सिमडेगा. कोलेबिरा थाना के नये थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की तथा नये थाना प्रभारी का बुके देकर स्वागत किया. कोलेबिरा थाना के नये थाना प्रभारी से झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, झामुमो नेत्री सह जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, कोलेबिरा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, सचिव बिरीस डुंगडुंग, कोषाध्यक्ष सन्नी रिजवान, झामुमो नेता देवेंद्र साहू,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोहर बागे, महेश साहू,सतनारायण प्रसाद ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान झामुमो के प्रतिनिधि मंडल तथा थाना प्रभारी के बीच क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर भी चर्चा हुई.
संबंधित खबर
और खबरें