सिमडेगा. बढ़ती गर्मी में लोगों की मदद के लिए न्याय प्रशासन आगे आया है. न्यायिक पदाधिकारियों ने शिविर लगा कर लोगों की प्यास बुझाने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राहगीरों को शिविर लगा कर ठंडा पानी पिलाते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वह्न किया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम के नेतृत्व में कर्मियों ने शहर के महावीर चौक में राहगीरों को ठंडा पानी व ओआरएस पिलाया गया. मौके पर सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि हिट वेब के कारण गर्मी से लोग परेशान हैं. शहर आने वाले लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. मौके पर प्राधिकार ने शहर का हृदयस्थल महावीर चौक में शिविर लगा कर लोगों के बीच पानी,ओआरएस आदि का वितरण कर लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है. कहा कि प्राधिकार महावीर चौक में घड़ा आदि की व्यवस्था की जायेगी, जहां शीतल पेय उपलब्ध रहेगा. मौके पर असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने भी राहगीरों के प्यास बुझाने की कोशिश की. प्राधिकार के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें