कोलेबिरा विधायक पहुंचे ठेठइटांगर प्रखंड कार्यालय, योजनाओं कीे जानकारी ली

विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी बुधवार को ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

By VIKASH NATH | April 30, 2025 11:04 PM
feature

फोटो फाइल:30 एसआइएम:4-जानकारी लेते विधायक सिमडेगा. विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी बुधवार को ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान आंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जमीन से संबंधित समस्या, अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, संखिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के द्वारा प्रखंड और पंचायतों में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि गांव की जनता दूर दराज से आते हैं, तो उनका काम होना चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से सरकार बनाया है उसी उम्मीद से उनका काम भी होना चाहिए. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू ,मंडल अध्यक्ष जॉनसन डांग, पंचायत अध्यक्ष अतुल बारला, सीपरियान कुंडलना , सुनील जोजो, रेने टेटे, मोहम्मद वाहिद, मुखिया सुषमा बिलुंग, पूर्व प्रमुख रेखा मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version