फोटो फाइल:6 एसआइएम:18-वितरण करते विधायक सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम लैंपस में किसानों के बीच लाह कीट एवं लाह टूल्स कीट का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि किसानों को सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के विभागीय योजना अन्तर्गत किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया गया है. सिमडेगा जिले की जलवायु लाह की खेती के अनुकूल है. दशकों पूर्व यह क्षेत्र लाह के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध था. सिमडेगा में होने वाली लाह विश्व में सर्वोच्च कोटि की मानी जाती रही है. अमेरिका, जर्मनी, जापान, रशिया एवं यूरोपीय देशों में यहां की लाह निर्यात की जाती रही है. अभी भी कई देशों में यहां से लाह का निर्यात किया जाता है. हमारी सरकार के तरफ से किसानों के बीच लाह का वितरण किया जा रहा है ताकि जिले में ग्रामीणों की आय का साधन बढ़े. कहा कि झारखंड का सबसे बड़ा लाह उत्पादक राज्य है. झारखंड की जलवायु, भौगोलिक स्थिति और यहां के जंगलों में मौजूद बेर, कुसुम और पलाश के पेड़ झारखंड को लाह की खेती के लिए सबसे उपयुक्त बनाते हैं. हमारी सरकार के प्रयासों से कई स्थानों पर लाह प्रोसेसिंग यूनिट भी लगायी गयी है. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सह प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जमीर खान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद वाहिद, पॉवल बागे, जोसेफ कंडुलना, सुशील मिंज आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें