फोटो फाइल: 3 एसआइएम:11-मिस्सा कराते फादर सिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत के तुमडेगी पल्ली में पल्ली पुरोहितों के सरंक्षक संत जोन मेरी वियानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में में पल्ली पुरोहित फादर थोमस सोरेंग उपस्थित थे. उनका सहयोग फादर निकोदिम सोरेंग व फादर इम्मानुएल बाधवार ने किया. मिस्सा बलिदान के दौरान मुख्य अनुष्ठाता फादर सोरेंग ने कहा कि हम सभी विश्वासी ईश्वर की इच्छा के अनुसार जीवन जीयें. हम हर तरह के प्रलोभन से बचे रहें. उन्होन कहा कि संत जोन मेरी वियानी ने गरीबी व चरवाहा के रूप में अपना जीवन व्यतीत किया था. उन्होंने कहा कि संसारिक मोह माया का जीवन छोड़कर अपनी आत्मा को सुरक्षित रखें. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान प्रवेश नृत्य, बाईबल जुलूस, चढ़ावा नृत्य प्रस्तुत किया गया. मिस्सा बलिदान के पश्चात पुरोहितो के आदर में स्वागत गीत प्रस्तुत कर फूलमाला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मिस्सा गीत का संचालन संजय सोरेंग व रोशन सोरंग की अगुवाई में तुमडेगी हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रचारक अंतोनी लकड़ा, मुंशी मिखाएल बाड़ा, इग्नासियूस सोरेंग,तारसीयूस होरो,जोसेफ होरो, प्रफुल मिंज, सुनील चेलेकचेला, रेनिज बाड़ा, हिलारूस सोरेंग सहित अन्य ने अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर संत अन्ना की धर्मबहनों सहित काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें