बानो. प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत कंडुलना ने बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की. इस दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्रों में खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर के संबंध में चर्चा की. बताया कि कई इलाकों में लंबे समय से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नया ट्रांसफाॅर्मर लगा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की. कहा कि उक्त इलाकों में सुरक्षा दृष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति जरूरी है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर प्रखंड महासचिव अभिषेक बागे, हर्षित सांगा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें