सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियर की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार को प्राधिकार सभागार में हुई. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए पीएलवी को दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में पीएलवी द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में सात अप्रैल को स्वास्थ्य दिवस, 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस और एक मई को मजदूर दिवस पर आयोजित हुए विधिक जागरूकता शिविर के बारे जानकारी ली गयी. इस तरह के 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में 10 मई को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु लोगों को जागरूक करने की बात कही गयी. सचिव ने कहा कि सभी पीएलवी लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दें. बैठक में सचिव ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो जमानत होने के बावजूद जमानतदार नहीं होने के कारण जेल में बंद हैं. ऐसे लोगों की सूची पीएलवी को उपलब्ध कराते हुए उनके परिजनों का पता लगाते हुए इसके बारे उन्हें जानकारी देकर प्राधिकार भेजने की बात कही गयी. सचिव ने कहा कि पीएलवी अपने-अपने प्रतिनियुक्त थाना व पंचायत सचिवालयों में निर्धारित दिवस पर बैठ कर वहां आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करें. कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय बनाते हुए लोगों की समस्याओं के समाधान करने की कोशिश करें. बैठक में क्यूआर कोड व टोल फ्री नंबर के बारे जानकारी देने की बात कही. मौके पर पारा लीगल वोलेंटियर ने अपनी समस्याओं को रखा. प्रोविजन पदाधिकारी रंजीत कुमार ने विक्टिम वेलफेयर फंड के बारे जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें