आम उत्सव सह बागवानी मेला लगाया गया
आम उत्सव सह बागवानी मेला लगाया गया
सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ के नेतृत्व व मार्गदर्शन में किया गया. इसमें प्रत्येक पंचायत से आम बागवानी के लाभुकों ने भाग लिया. सभी लाभार्थी अपने-अपने उन्नत आम के विभिन्न प्रकार की किस्में आम्रपाली, मालदा, मल्लिका, महाराजा, स्वर्णरेखा, जर्दा आलू, लंगड़ा आम, नीम सागर, दशहरी आदि के साथ उपस्थित हुए. सभी लाभुकों ने आम बागवानी से जुड़ने के बाद अपने अनुभव साझा किये. बीडीओ ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक आम बागवानी से आच्छादित करने के लिए अन्य को भी प्रेरित करने का आग्रह किया. कार्यक्रम के दौरान सभी लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में सभी पंचायतों के मुखिया, कार्यालय कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे.
पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में नामांकन जारी
सिमडेगा. पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में कला एवं वाणिज्य संकाय में सीधा नामांकन जारी है. इच्छुक छात्राएं कॉलेज कार्यालय अवधि में आकर नामांकन करा सकती हैं. कार्यालय अवधि पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक निर्धारित है. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कॉलेज में वाणिज्य संकाय की पढ़ाई शुरू की जा रही है और वाणिज्य संकाय में मात्र 128 सीट हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है