रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल बन चुका महिला संवाद कार्यक्रम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 4, 2025 9:56 PM
an image

जमुई . महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल बन चुका महिला संवाद कार्यक्रम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बीते 18 अप्रैल से जिले के 1245 ग्राम संगठनों में चल रहा यह कार्यक्रम अब तक 1045 ग्राम संगठनों तक पहुंच चुका है. प्रतिदिन 22 गांवों में आयोजित हो रहे इस संवाद में महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. बुधवार को खैरा प्रखंड के भीमाइन पंचायत में उजाला जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर करीब ढाई सौ महिलाओं ने भाग लिया. संवाद रथ के माध्यम से महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री का संदेश पत्र और जानकारी पूर्ण पर्चे भी महिलाओं के बीच बांटे गये. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विष्णु स्वयं सहायता समूह की मीना देवी ने गांव में नाला निर्माण, पेयजल संकट और रोजगार के अवसरों की मांग उठायी. पूनम देवी ने स्कूल में अतिरिक्त शिक्षकों की मांग की, तो कविता देवी ने गांव में पुस्तकालय की आवश्यकता जतायी. यह भीमाइन पंचायत का अंतिम महिला संवाद था, जहां अब तक 11 ग्राम संगठनों के द्वारा गांवों में यह आयोजन हो चुका है. कार्यक्रम में सीडीपीओ भी बतौर नोडल पदाधिकारी मौजूद रहीं. सिकंदरा प्रखंड के मिरचा गांव में शीतल जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बजरंग बली स्वयं सहायता समूह की सविता देवी ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की. उन्होंने 50 हजार रुपये का लोन लेकर भैंस खरीदी और दूध व्यवसाय शुरू किया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी, उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ भी मिला. दुर्गा जीविका समूह की मीना देवी ने बताया कि नल-जल योजना गांव में आई जरूर है, लेकिन उनका घर अब तक इससे वंचित है. उन्होंने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद महाजनों से महंगे ब्याज पर कर्ज लेना बंद हो गया है. अब सिर्फ एक रुपया प्रति सौ पर कर्ज मिल जाता है, जिससे उनका जीवन बदल गया है. बुधवार को चकाई, अलीगंज, झाझा, खैरा, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा और सोनो प्रखंडों के कुल 20 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हुआ. इनमें सूरजमुखी, शंकर, गायत्री माता, विद्या, वंदना, चमन, हरियाली, एकता, प्रकाश, तरंग, आदर्श, ज्योति समेत कई संगठन शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version