Home झारखण्ड सिमडेगा आंधी तूफान व बारिश से कई पेड़ गिरे, विद्युतापूर्ति भी ठप

आंधी तूफान व बारिश से कई पेड़ गिरे, विद्युतापूर्ति भी ठप

0
आंधी तूफान व बारिश से कई पेड़ गिरे, विद्युतापूर्ति भी ठप

सिमडेगा. रविवार को अपराह्न लगभग तीन तेज आंधी, तूफान व बारिश हुई. तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिर गये तथा बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गये. परिणाम स्वरूप विद्युतापूर्ति ठप हो गयी है. हालांकि बारिश से लोगों ने उमस भरी गर्मी में राहत मिली भी मिली है. तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद कई जगह पर पेड़ की डाली टूटकर सड़क पर ही गिर गयी, जिससे आवागमन बाधित हो गया. शहर के मुख्य पथ स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम के सामने सड़क के बीचों बीच में पेड़ गिर गयी. जिससे सड़क जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि कुछ देर बाद नगर परिषद द्वारा जेसीबी से सड़क से पेड़ को हटा कर आवागमन सुचारू किया गया. वहीं सोनार टोली,प्रिंस चौक,बस स्टैंड के निकट,अग्रसेन चौक,सामटोली,सुंदरपुर सहित अन्य जगहों पर भी पेड़ की डाली टूटकर गिर गयी. पेड़ के डाली टूटकर गिरने से पोल एवं बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जिससे शहरी क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे से बिजली आपूर्ति बाधित है. वहीं आंधी तूफान के कारण बीरू फीडर, कोचेडेगा फीडर, जोगबहार, ठेठईटांगर, पाकरटांड़, रेंगारी फीडर में भी विद्युत सप्लाई बाधित हुई. देर रात तक बिजली विभाग द्वारा विद्युत तारों को दुरूस्त करते हुए बिजली बहाल करने का प्रयास किया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति ठप थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version