सिमडेगा. बंगाली एसोसिएशन ग्रुप द्वारा सावन माह में केरिया, ठेठईटांगर में सुबह 5 बजे से मेडिकल कैंप लगाकर कांवरिया दल में शामिल लोगों चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी गयी. जरूरत के अनुसार कांवरियों को ज़रूरत के अनुसार दवा, मालिश, मलहम उपलब्ध कराया गया. जिन भक्तों के पैरों में छाले पड़े थे उनको पट्टी लगाकर सेवा दी गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत दत्ता ने कहा कि लगातार तीन वर्षो से कांवरिया दल में शामिल भक्तो को सेवा दी जा रही है. सेवा दल में एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय साहा, कोषाध्यक्ष गोपाल साहा, विकास कर्मकार, महंतो, रोहित दत्ता, प्रवीर दास, अभिजीत साहा, खोखन मौलिक, सोमेन कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें