सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अनूप लकड़ा की अध्यक्षता में संयुक्त आदिवासी मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा करते हुए अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई. विश्व आदिवासी दिवस पर सभी आदिवासी समुदायों से पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. जिले में जितने भी सांस्कृतिक नृत्य प्रतिभागी हैं, उन्हें समिति से संपर्क करने को कहा गया. बैठक में प्यारा मुंडू, किशोर डांग, अजीत नवरंगी, अनिल कंडुलना, दिलीप तिर्की, साधु मालवा, चतुर बड़ाइक, नील जस्टिन बेक, राकेश लकड़ा, नुवास केरकेट्टा, रितेश बड़ाइक, शिशिर टोप्पो, अशीषन बिलुंग, रेजिना टोप्पो, प्रताप बाड़ा, धानो कच्छप, पीटर बागे ,राजेंद्र मिंज, स्तानिस लकड़ा, प्रदीप टोप्पो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें