सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग स्मारक अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर बैठक हुई. बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रधान संरक्षक सांसद खूंटी कालीचरण मुंडा, मुख्य संरक्षक विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा, विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंगाड़ी, संरक्षक उपायुक्त सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, उपविकास आयुक्त सिमडेगा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा, डेविड तिर्की कांग्रेस जिलाध्यक्ष, पतरस एक्का, विशाल तिर्कि, इशिदोर केरकेट्टा, मतियस कुल्लू, मो ग्यास, आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाइक, उपाध्यक्ष अजीत नवरंगी, रिंकू अग्रवाल, प्रताप बाड़ा, कमल शर्मा, पप्पू मिंज, मो समीउल्ला, मो समसुल अंसारी, विकास बेसरा, अहमद अली, संजय हेरेंज, कोषाध्यक्ष कुलदीप किंडो, मंच संचालक श्याम सुंदर मिश्रा, उप सचिव विकास साहू, मीडिया प्रभारी राजेश बड़ाइक, सुभास महतो, खेल प्रभारी कंचन कबीर, वारिस रज्जा, एडवर्ड कमांडो, डैनियल मिंज, विक्की कुमार, निशित टोप्पो, मुख्तार खलीफा, यासीन शेख को बनाया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 जुलाई को किया जायेगा. प्रतियोगिता में झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार की टीमें भाग लेंगी. आयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये व द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक लाख, पचास हजार दिया जायेगा. इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार टीमों को दिये जायेंगे. टूर्नामेंट में टीम के लिए प्रवेश शुल्क दो हजार, पांच सौ रुपये रखा गया. नामांकन के लिए टीमें समिति के मोनू बड़ाइक के मोबाइल नंबर 8709854747, राजेश कुमार सिंह से मोबाइल नंबर 9931892640, कुलदीप किंडो से 7004457154 पर संपर्क किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें