क्रिसमस: सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा बोले,यीसु मसीह के प्रेम-शांति के संदेश से होगा मानव का उद्धार

सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा ने कहा कि गरीब एवं कमजोर लोग पिछड़ते जा रहे हैं. कोरोना के बाद लोगों की न सिर्फ शारीरिक बल्कि आध्यात्मिक ताकत कमजोर हुई है. ऐसी परिस्थिति में क्रिसमस के मौके पर लोगों के जीवन में प्रभु यीसु मसीह का प्रेम, न्याय एवं शांति का संदेश महत्वपूर्ण है.

By Guru Swarup Mishra | December 24, 2023 10:51 PM
an image

सिमडेगा, रविकांत साहू: राजनेता व प्रशासनिक पदाधिकारी लोगों के विकास के लिए काम करें. सिमडेगा जिले में जो विकास दिखना चाहिए, वह नहीं दिखता. ये बातें सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा ने कहीं. उन्होंने कहा कि जो बातें होनी चाहिए, वो नहीं हो रही हैं. लोग गरीबों को बरगलाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है. नेता एवं सामाज के अग्रणी व्यक्तियों में स्वार्थ भर गया है. यही वजह है कि जिले का विकास अवरुद्ध हो गया है. देश की परिस्थिति आगे बढ़ने के बजाय और पिछड़ रही है. इकोनॉमी कमजोर हो रही है. बिशप बरवा ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर प्रभु यीसु मसीह के प्रेम एवं शांति के संदेश को अपना कर ही हम मनाव जाति का उद्धार कर सकते हैं.

प्रभु यीसु मसीह के प्रेम एवं शांति के संदेश से मानव जाति का उद्धार

सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा ने कहा कि गरीब एवं कमजोर लोग पिछड़ते जा रहे हैं. कोरोना के बाद लोगों की न सिर्फ शारीरिक बल्कि आध्यात्मिक ताकत कमजोर हुई है. ऐसी परिस्थिति में क्रिसमस के मौके पर लोगों के जीवन में प्रभु यीसु मसीह का प्रेम, न्याय एवं शांति का संदेश महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज और अधिक परिश्रम करने की जरूरत है. देश के विकास में सामूहिकता का बड़ा महत्व है. इसके बिना विकास की कल्पना संभव नहीं है. बिशप बरवा ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर प्रभु यीसु मसीह के प्रेम एवं शांति के संदेश को अपना कर ही हम मानव जाति का उद्धार कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड में जल्द बनेगी साहित्य अकादमी, किताब उत्सव के आखिरी दिन बोलीं झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी

आज लोगों में आध्यात्मिक शक्ति नहीं दिखती

सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा ने कहा कि आज लोगों में आध्यात्मिक शक्ति नहीं दिखती. लोगों को अपने व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन में मसीह के संदेश को अपनाने की जरूरत है. तभी सबका जीवन सुंदर बनेगा. जीवन में मित्रता, सद्भावना एवं समानता रहस्य के समान है. येसु ख्रीस्त के वचनों को अपनाने की जरूरत है. बिशप ने क्रिसमस के साथ साथ नव वर्ष की भी जिलेवासियों बधाई दी. जिले के विकास, खुशहाली एवं शांति की कामना की है.

Also Read: आ अब लौट चलें: रांची में मिलन समारोह का आयोजन, सुमन सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version