By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2025 10:08 PM
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती ने फांसी लगा कर कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग 17 वर्षीय नाबालिग लड़की मंगलवार को दिन में अपने घर से निकली और घर से कुछ दूरी पर एक जंगल में पेड़ से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पानी जमने से लोगों को हो रही परेशानी
जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा पंचायत के कुम्हारटोली में जल जमाव ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव से पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. गांव के भोको महतो, जानकी देवी, राजेश महतो, कमल साहू, बबलू खान आदि ने कहा कि जल जमाव होने से जहां घरों में बरसाती पानी घुस रहा है, वहीं गांव में गंदगी व कीचड से परेशानियों हो रही है. पंसस दीपक कुमार महतो ने बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार से संपर्क कर जल जमाव से हो रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने गांव में जल्द नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .