सिमडेगा. कांग्रेस प्रदेश कमेटी के बैनर तले डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रांची में विशाल मानव शृंखला बनायी गयी, जिसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए. विधायक ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए केवल एक तिथि नहीं है, यह एक विचार की जयंती है. यह उस महान आत्मा का जन्मदिवस है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को एक नयी पहचान दी. उन्हें आत्म-सम्मान और न्याय का अधिकार दिलाया. कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन आज हम सब गर्व से मना रहे हैं. उन्होंने सिर्फ संविधान नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने एक ऐसा रास्ता बनाया, जिस पर चल कर गरीब, दलित, महिला व शोषित व्यक्ति अपने अधिकारों तक पहुंच सके. भूषण बाड़ा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने मानव श्रृंखला बना कर इस विचार को फिर से जीवंत किया है. एकता, समानता व सामाजिक न्याय की इस श्रृंखला में हम सबने हाथ मिला कर यह संदेश दिया है कि हम आंबेडकर जी के सपनों को कभी मरने नहीं देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें