सिमडेगा. गुमला के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन बरवा के बेटे का बपतिस्मा समारोह में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्य जोसिमा खाखा शामिल होकर बच्चे को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित हुए. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि बपतिस्मा न केवल एक धार्मिक संस्कार है, बल्कि यह आत्मिक जीवन की शुरुआत का प्रतीक भी है. हम कामना करते हैं कि यह बच्चा ईश्वर के मार्गदर्शन में आगे बढ़ समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बने. जोसिमा खाखा ने भी माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को धार्मिक संस्कारों से जोड़ना आज की जरूरत है. हम सबको मिल कर बच्चों को नैतिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें