जनमन आवास योजना के लाभुकों के बैंक से पैसा गायब

कुरडेग प्रखंड के बड़की बिउरा पंचायत के रावणखोता गांव में आदिम जनजाति कोरवा परिवार के लोग रहते हैं

By DEEPAK | April 29, 2025 9:59 PM
an image

कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के बड़की बिउरा पंचायत के रावणखोता गांव में आदिम जनजाति कोरवा परिवार के लोग रहते हैं. गांव के सभी लोगों का खाता विभिन्न बैंक में ऑनलाइन खोला गया है. आदिम जनजाति कोरवा परिवारों को जनमन आवास योजना का लाभ सरकार ने दिया है. पहली किश्त की राशि 30 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से सबिता कोरवाइन, बिमला कोरवाइन व रेशमा कोरवाईन को दी गयी है. ब्लॉक से राशि देने की जानकारी दी गयी. किंतु खाता चेक करने पर पैसा नही आया है.इसके बाद से ही लाभुक प्रखंड कार्यालय और बैंक का चक्कर काट रहे हैं. आवास कोर्डिनेटर रोशन रंजन वर्मा ने जिला से कोरवा परिवार को दी गयी राशि की पूरी डिटेल मंगाई तब पता चला की दो लाभुक का एनएसडीएल बैंक खाता में गया है और एक लाभुक का एयरटेल बैंक खाता में 19 अप्रैल को 30-30 हजार रुपया गया है. अब लाभुक आधार से पैसा निकालने जा रहा है, तो पता चल रहा है की खाता खोलने वाला व्यक्ति आधार को डिसेबल कर दिया है. जिससे आधार कार्ड से पैसा की निकासी नहीं होती है. उक्त व्यक्ति एटीएम अपने पास रख लिया है और पैसा की निकासी कर रहा है. किंतु पता नहीं चल पा रहा है कि खाता किसने खोला है. लाभुक सबिता कोरवाइन ने बताया कि एक बार गांव में करमडीह निवासी महेश दास आया था और हम सब का मनरेगा में कार्य कराने के नाम पर अंगूठा लगवाया था. जनमन आवास लाभुक रेशमा कोरवाइन का भी यही मामला है.बिमला कोरवाइन का फिनो बैंक में खाता खुला है.किंतु उसके पास भी कुछ नहीं है. प्रखंड आवास कोर्डिनेटर रोशन रंजन वर्मा ने कहा इस पर कार्य हो रहा है. जल्द ही खाता खोलने वाले की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version