बच्चों के लिए मां एक अनमोल उपहार : रोजलीन

महिला समिति का 29वां वार्षिक शिक्षा सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 9:56 PM
feature

महिला समिति का 29वां वार्षिक शिक्षा सम्मेलनजलडेगा. बाड़ीबिरिंगा पास्टोरेट की बनजोगा मंडली के जीइएल चर्च में महिला समिति का 29वां वार्षिक शिक्षा सम्मेलन हुआ. बाडीबिरिंगा पास्टोरेट के चेयरमैन पादरी उषम डांग, प्रचारक सिंहासन डांग व टकरमा पेरिस के चेयरमेन जेपीजे गुड़िया, रोजलीन लुगून मुख्य रूप से उपस्थित थे. स्थानीय मंडली बनजोगा के मसीही लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों का परिचय सरोज होरो ने कराया. रोजलीन लुगून ने बच्चों के प्रति मां के कर्तव्यों के बारे बताया. उन्होंने कहा कि हर बच्चों के लिए मां एक अनमोल उपहार है तथा मां ही बच्चों की पहली शिक्षिका होती है. टकरमा पेरिस के चैयरमैन पादरी जेपीजे गुड़िया ने कहा कि कलीसिया व समाज में कई नियम हैं. नियमानुसार नहीं चलेंगे, तो बहिष्कृत किये जायेंगे. मौके पर साक्षी वाणी गीत प्रतियोगिता, आदर्श भजन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता, लघु नाटक प्रतियोगिता समेत विभिन्न मंडलियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विश्राम जोजो, प्रेम प्रकाश तोपनो, नेल्सन सुरीन, अरबीन होरो, सुषमा लुगून, एस होरो, अनिल लुगून समेत मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.

लू लगने से वार्ड सदस्य की मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version