सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का दौरा किया. इस दौरान मुहर्रम समिति के लोगों ने पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया. जलडेगा प्रखंड के ओड़गा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल विधायक ने कहा कि यह पवित्र महीना त्याग, बलिदान और सौहार्द्र बनाये रखने का है. पैगंबर मोहम्मद साहब जिनके हम अनुयायी हैं. उनके नाती इमाम-ए-हुसैन ने जालिम बादशाह यजीद के आगे न तो झुके और न हाथ मिलाने का काम किया. अपने अनुयायियों के खातिर और अपने धर्म इस्लाम के खातिर जान को कुर्बान कर दिया. आज सारे मुल्क में इस्लाम का परचम लहरा रहा है. यह इमाम हुसैन और उनके लोगों के कुर्बानी का देन है. मौके पर जिला प्रतिनिधि मो शमी आलम, प्रखंड अध्यक्ष सुनील जड़िया, प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव जमीर अहमद, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वहीद, मोहम्मद राजा, शहवाज, मोहम्मद रहीम खान, कमरुद्दीन खान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें