मुहर्रम का पवित्र माह त्याग व बलिदान का : विधायक

मुहर्रम का पवित्र माह त्याग व बलिदान का : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2025 10:06 PM
an image

सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का दौरा किया. इस दौरान मुहर्रम समिति के लोगों ने पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया. जलडेगा प्रखंड के ओड़गा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल विधायक ने कहा कि यह पवित्र महीना त्याग, बलिदान और सौहार्द्र बनाये रखने का है. पैगंबर मोहम्मद साहब जिनके हम अनुयायी हैं. उनके नाती इमाम-ए-हुसैन ने जालिम बादशाह यजीद के आगे न तो झुके और न हाथ मिलाने का काम किया. अपने अनुयायियों के खातिर और अपने धर्म इस्लाम के खातिर जान को कुर्बान कर दिया. आज सारे मुल्क में इस्लाम का परचम लहरा रहा है. यह इमाम हुसैन और उनके लोगों के कुर्बानी का देन है. मौके पर जिला प्रतिनिधि मो शमी आलम, प्रखंड अध्यक्ष सुनील जड़िया, प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव जमीर अहमद, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वहीद, मोहम्मद राजा, शहवाज, मोहम्मद रहीम खान, कमरुद्दीन खान आदि मौजूद थे.

जलडेगा में मनाया गया मुहर्रम पर्व

जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा में मुहर्रम पर्व पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मनाया. इस दौरान सेंट्रल कमेटी के सदर मो साबिर मियां के नेतृत्व में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जुलूस ओड़गा मस्जिद प्रांगण से निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग ओड़गा बाजारटांड़, भगवान बिरसा मुंडा चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से होते पुनः मस्जिद परिसर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि नमन विक्सल कोंगाड़ी ने आयोजन की सराहना करते हुए क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की. मौके पर मो शम्मी आलम, जमीर खान, विपिन पंकज मिंज, सीओ शंभु राम, ओपी प्रभारी सजल धान, सुशील जड़िया, मुकुट समद, एसआइ कुंदन कुमार राव, एएसआइ प्रमोद कुमार, हाफिज मोहम्मद इलियास, कमरुद्दीन खान, परवेज मियां, शमसुदीन खान, आशिक खान, मो शाहजहां खान, अरशद अंसारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version