सिमडेगा में निकाल गया मुहर्रम का जुलूस

सिमडेगा में निकाल गया मुहर्रम का जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2025 10:11 PM
an image

सिमडेगा. सिमडेगा में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़े, नौजवान व बच्चों ने भाग लिया. जुलूस की शुरुआत हारूण रसीद चौक इस्लामपुर से की गयी. यहां पर खैरनटोली, मुजाहिद मोहल्ला, ईदगाह मोहल्ला, आजाद बस्ती, मतरामेटा आदि अखाड़ों के लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद सामूहिक रूप से जुलूस का आगाज किया गया. जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में तिरंगा व इस्लामी झंडा लिए हुए और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. जुलूस के दौरान जगह-जगह शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. सर्वप्रथम शहर के इस्लामपुर स्थित हारूण रसीद चौक पर शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान युवाओं ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. लाठी, तलवार, बल्लम समेत अन्य हथियारों के साथ खेल का प्रदर्शन किया गया. हारूण रसीद चौक के बाद जुलूस में शामिल लोग नारे लगाते हुए आगे बढ़े. मुख्य पथ स्थित नीच बाजार पेट्रोल पंप के पास भी शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. जुलूस महावीर चौक तक गया. महावीर चौक पर लोगों ने अपने करतब दिखाये. जुलूस में शामिल लोग गाजे बाजे के धुन पर व भक्ति गीतों पर झूम रहे थे. जुलूस में शामिल युवा व अन्य लोग भी पूर जोश के साथ नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत या रसुलल्लाह के नारे लगा रहे थे. महावीर चौक में खेल का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस वापस लौट कर पुन: इसलामपुर हारूण रसीद चौक पहुंचा. यहां पर शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जुलूस का नेतृत्व सेंट्रल मुहर्रम समिति के अध्यक्ष सलमान, सचिव वारिस रजा, उपाध्यक्ष अनश आलम, सुहैब हुसैन, मो अलतमस, मो शफीक खान, मो अजीमुल्लाह अंसारी, मो शमीम फौजी, हाजी अब्दुल मन्नान खान बारूद वाले, मो अलाउद्दीन, वसीम खान आदि कर रहे थे. जुलूस के दौरान जिला टेंट व डेकोरेशन संघ द्वारा जल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सुरक्षा के मद्देनजर एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, एसडीपीओ बैजु उरांव, सीओ मो इम्तियाज अहमद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समीर बोदार, थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक आदि पुलिस जवान चल रहे थे. प्रशासन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी जुलूस पर नजर रखी जा रही थी.

हक व इंसाफ की राह पर चलने का पैगाम देता है मुहर्रम : विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version