सिमडेगा. नगर परिषद कार्यालय के निकट झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में मजदूर दिवस मनाया गया. मौके पर कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव सुशील सिंह ने कहा कि आज के दिन पूरे विश्व में मजदूर दिवस मनाया जाता है. कहा कि एक मई 1886 में अमेरिका के शिकागो में आठ घंटे काम, आठ घंटे आराम व आठ घंटे परिवार के बीच समय देने के नारे के साथ श्रमिक संघ बैठक चल रही थी. इस बीच श्रमिकों की सभा को भंग करने के उद्देश्य से सरकार ने गोली चलवा दी, जिसमें काफी संख्या में मजदूर शहीद हो गये थे. भारत में पहली बार 1923 में मजदूर दिवस मनाया गया था. उन्होंने कहा कि मजदूर समाज की रीढ़ हैं. वह मेहनत करते हैं, तब राज्य व देश की तरक्की होती है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संघ के जिला सचिव समेत अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जीतुआ नायक, सुनीता बरला, लक्ष्मण राम, झालखेन केरकेट्टा, सचिंद्र महेंद्र कछुआ, डेविड टोपवार, सुप्रियन डुंगडुंग, पुष्पा नायक, सिंगा देवी, कुलदीप केरकेट्टा, नूतन कुजूर, संजय कुजूर, असाफ टोप्पो, रेजन बरला, चामू नायक, विजय मिंज, राजेश सिंह, अमर कंडुलना, सीमा टोप्पो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें