सिमडेगा. बाल सुधार गृह में मृत नाबालिग संदीप बेक की मां इमिलयानी बेक ने कहा कि उसके बेटे की बाल सुधार गृह में हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात 8.29 बजे बाल सुधार गृह से बेटे संदीप बेक ने 7856096692 नंबर से मेरे पास मोबाइल नंबर 9162120678 पर फोन किया. फोन कर हाल चाल पूछा. उसने बताया कि वह भी ठीक है. इसके बाद अचानक सोमवार को सुबह 7.26 बजे उसे फोन आया कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है. इमिलयानी बेक ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बेटे की हत्या के मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें