Home झारखण्ड सिमडेगा निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

0
निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

सिमडेगा. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया की शिकायत पर उपायुक्त कंचन सिंह ने बानो प्रखंड स्थित स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बारीकी से अवलोकन कर बीडीओ को निर्देश दिया कि वह नियमित रूप से निर्माण कार्य का निरीक्षण कर इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त कार्य आवश्यक है. इस दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बानो का भी निरीक्षण कर छात्राओं से संवाद कर उन्हें मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने छात्राओं से उनकी समस्याएं सुन बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा उपायुक्त ने कोलेबिरा में जिला परिषद द्वारा बनाये जा रहे बस स्टैंड के निर्माण व डाक बंगला के संचालन का निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ को समय-समय पर विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा करने और किसी प्रकार की कमी को तुरंत सुधारने के निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ बानो, बीडीओ सिमडेगा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

मत्स्य मित्रों का किया गया रजिस्ट्रेशन

कुरडेग. कुरडेग पंचायत भवन में जिला मत्स्य विभाग ने शिविर लगाया. शिविर में मत्स्य मित्रों का पंजीकरण कर उनका बीमा फॉर्म भराया गया. मत्स्य प्रसार पदाधिकारी पारसनाथ महतो ने बताया कि जो लाभुक मछली पालन का ट्रेनिंग लिए हैं, उनको बीमा कराना जरूरी है. साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म में ऑनलाइन कर सर्टिफिकेट अपने पास रखना है. सरकार समय-समय पर मत्स्य मित्रों के लिए योजना देती है, जिसका लाभ लेना है. शिविर में छाता काहू ग्राम और घाघमुंडा ग्राम के मत्स्य मित्रों ने अपना पंजीकरण कराया. मौके पर लाभुकों को मछली पालन करने के बारे में बताया गया. मौके पर प्रज्ञा केंद्र संचालक संजीत जायसवाल ने एनएफडीपी पोर्टल से 10 मत्स्य मित्रों का पंजीकरण कर उनको सर्टिफिकेट दिया. मौके पर मत्स्य समिति के निरंजन पासी, नसमुद्दीन अंसारी, अयूब अंसारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version