सड़क और पुल नहीं, खाट बना सहारा

सड़क और पुल नहीं, खाट बना सहारा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 10:45 PM
feature

बानो. प्रखंड के गेनमेरे पंचायत अंतर्गत टोनिया कर्रादामइर गांव में सड़क और पुल की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अब भी मरीजों को खाट पर लाद कर अस्पताल पहुंचाने को विवश होना पड़ रहा है. मंगलवार को एक गर्भवती महिला हेमंती देवी को देर रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई. लेकिन गांव से अस्पताल पहुंचने का कोई सुगम रास्ता नहीं होने के कारण परिवार को खाट का सहारा लेना पड़ा. पांगुर नदी में पानी अधिक होने से सुबह तक पानी कम होने का इंतजार किया गया. चार दिनों से बिजली नहीं होने और मोबाइल नेटवर्क की सुविधा ठप रहने के कारण एंबुलेंस को भी सूचना नहीं दी जा सकी. अंततः जब पानी कम नहीं हुआ, तो महिला को खाट पर लाद कर नदी पार कर कुछ दूर तक पैदल लाया गया. इसके बाद भुनेश्वर पाइक की ऑटो रिक्शा से सुबह करीब 8:30 बजे हुरदा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से सड़क और पुल की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है.

सर्पदंश से बालक की मौत

बानो. सोय पंचायत के ग्राम सिजांग गिरजाटोली में सर्पदंश से बालक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ओसिस जड़िया नामक बालक को जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद परिजनों ने गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते जिप सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, तुरतन गुड़िया, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, कामिल डांग, थाना प्रभारी सोनू कुमार, एसआइ ललन कुमार तथा एएसआइ सत्यनारायण कुमार पहुंच शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version