सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय में चल रहे अंतर विभागीय पुरुष-महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के पहले मैच में महिला वर्ग में राजनीति शास्त्र विभाग ने हिंदी विभाग को पेनाल्टी शूट में 1-0 गोल से पराजित किया. जबकि महिला वर्ग के दूसरे मैच में इतिहास विभाग ने जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की टीम को पेनाल्टी शूट में ही 4-1 गोल के बड़े अंतर से हरा दिया. पुरुष वर्ग में शनिवार को खेले गये पहले मैच में वाणिज्य विभाग की टीम ने इतिहास विभाग को 3-1 गोल से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की टीम ने संस्कृत, अंग्रेजी व भौतिकी विभाग की संयुक्त टीम को 2-0 गोल से हरा दिया. इसके बाद महिला वर्ग का मैच हुआ, जिसमें इतिहास विभाग की टीम ने राजनीति शास्त्र विभाग की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. इधर राजनीति शास्त्र विभाग की टीम ने एक अन्य मैच में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की टीम को 1-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर गयी. पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में भूगोल विभाग की टीम ने वाणिज्य विभाग की टीम को 1-0 गोल से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग एवं इतिहास विभाग के बीच खेला गया. निर्धारित समय पर कोई गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया, जिसमें जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की टीम 4-2 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट का दोनों फाइनल मैच 13 अगस्त को खेला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें