प्रकृति व पूर्वजों के प्रति आस्था का प्रतीक है सरहुल : विधायक

सरहुल मिलन समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2025 9:58 PM
an image

सिमडेगा. सिमडेगा विस क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के केउंदटोली गांव में सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. विधायक ने कहा कि सरहुल सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति, संस्कृति व पूर्वजों के प्रति आस्था का प्रतीक है. जब हम पेड़-पौधों की पूजा करते हैं, तो हम प्रकृति के साथ अपने रिश्ते को निभा रहे होते हैं. उन्होंने कहा कि आज का यह मिलन समारोह हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है. हमारी सरकार सदैव आदिवासी समाज के हित में कार्य करती रही है और करती रहेगी. कार्यक्रम में बीडीओ विजय उरांव, सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष कमलेश बारला, अध्यक्ष एतवा उरांव, 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित एक्का, प्रमुख सोनी लकड़ा, मुखिया पूनम लकड़ा, पुरुषोतम कुजूर, प्रदीप सोरेंग, पंचायत अध्यक्ष विनोद उरांव, मुख्तार आलम, डोमन उरांव, चंदन उरांव, लोटेम सोरेंग, अंजलिता बड़ा, निरंजन तिर्की, श्याम उरांव, मिचू भगत, चारो उरांव, कृष्णा किशन उरांव, सचिन उरांव, सुशील लकड़ा आदि उपस्थित थे.

प्रकृति प्रेम का संदेश देता है सरहुल : जोसिमा

जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. महिलाएं जिस तरह से पारंपरिक आयोजनों में भागीदारी कर रही हैं, वह हमारे समाज की मजबूती और जागरूकता का प्रमाण है. कहा कि सरहुल हमें एकता, भाईचारा व प्रकृति प्रेम का संदेश देता है. हम सभी को मिल कर अपने गांव व समाज को स्वच्छ, शिक्षित व सशक्त बनाना है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य प्रस्तुत प्रस्तुत गया. महिलाओं व युवाओं ने लोकगीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. हर गांव से आये प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने एकता और सहयोग का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया. विधायक भूषण बाड़ा भी मांदर के थाप पर खूब थिरके. कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज व सरना स्थल पर पारंपरिक पूजा के साथ हुआ. मौके पर विजेता नृत्य मंडली को विधायक ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version