सिमडेगा. सिमडेगा विस क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के केउंदटोली गांव में सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. विधायक ने कहा कि सरहुल सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति, संस्कृति व पूर्वजों के प्रति आस्था का प्रतीक है. जब हम पेड़-पौधों की पूजा करते हैं, तो हम प्रकृति के साथ अपने रिश्ते को निभा रहे होते हैं. उन्होंने कहा कि आज का यह मिलन समारोह हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है. हमारी सरकार सदैव आदिवासी समाज के हित में कार्य करती रही है और करती रहेगी. कार्यक्रम में बीडीओ विजय उरांव, सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष कमलेश बारला, अध्यक्ष एतवा उरांव, 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित एक्का, प्रमुख सोनी लकड़ा, मुखिया पूनम लकड़ा, पुरुषोतम कुजूर, प्रदीप सोरेंग, पंचायत अध्यक्ष विनोद उरांव, मुख्तार आलम, डोमन उरांव, चंदन उरांव, लोटेम सोरेंग, अंजलिता बड़ा, निरंजन तिर्की, श्याम उरांव, मिचू भगत, चारो उरांव, कृष्णा किशन उरांव, सचिन उरांव, सुशील लकड़ा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें