प्रखंड मुख्यालय में ही रह कर कार्य करें पदाधिकारी व कर्मी : उपायुक्त

ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने प्रखंड व पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की

By DEEPAK | May 3, 2025 10:28 PM
an image

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने प्रखंड व पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी को प्रखंड मुख्यालय में ही रह कर कार्य करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए मानव दिवस सृजन को पुरा करने के लिए अधिक से अधिक योजना लेते हुए सभी पंचायत में मानव दिवस बढ़ाने व महिला मजदूरों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने की बात कही. उपायुक्त ने सरकार के किसी भी योजना के कार्यस्थल पर योजना से संबंधित सूचना पट लगाने का निर्देश दिया. गर्मी को लेकर मजदूरों को सुबह छह बजे से 11 बजे तक व अपराह्न बजे से छह बजे तक काम लेने व कार्यस्थल पर पानी,ओआरएस पाउडर रखने की बात कही. उपायुक्त ने अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए अधूरे आवास को जल्द पूरा करने के लिए लाभुकों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. बैठक में 15 वीं वित्त योजना के तहत लिए एक योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. बैठक में समीक्षा के दौरान वैसे पंचायत जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है, उन्हें कार्य में सुधार लाने व कार्य में लापरवाही नहीं बरतनें की चेतावनी देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने आम बागवानी, गढ्ढा खोदो अभियान व अन्य योजनाओं की पंचायत कर्मियों से जानकारी लेते हुए सभी कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, डीपीएम सेफड तिर्की, जिला समन्वयक पीएम एवाई अनमोल समद, बीडीओ नूतन मिंज, अंचलाधिकारी कमलेश उंराव, सुपरवाइजर जसिंता लकड़ा शोभारानी धान,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, बीपीओ मनरेगा, बीपीओ पीएम आवास, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, के अलावा अन्य पदाधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version