सिमडेगा. ठेठईटांगर थाना के मधुबन गांव में वज्रपात की चपेट में आने से जोसेफ खेस नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जोसेफ खेस आंधी-तूफान के बीच अपने घर के पास एक पेड़ के नीचे आम चुनने गया था. इस दौरान अचानक वज्रपात हो गया व इसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे अस्पताल ले दा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जाति जनगणना कराने के निर्णय का किया स्वागत
सिमडेगा. भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभु प्रसाद भगत ने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है. देश में जाति जनगणना आजाद भारत में पहली बार कराने का निर्णय केंद्र की मोदी सरकार ने लिया है. यह निर्णय भारत को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य में सहायक सिद्ध होगा. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता मोदी सरकार में ही मिला. कांग्रेस समर्थक झारखंड की हेमंत सरकार पंचायत चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण से वंचित रखा. नगर निकाय में आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट नहीं करा पायी है. जातीय गणना के बाद पिछड़ी जाति की वास्तविक जनसंख्या सामने आयेगी. आंकड़ों के आधार पर सरकार पिछड़ी जाति के लिए शिक्षा रोजगार व सामाजिक कल्याण की बेहतर नीतियां बनायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .