By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 10:03 PM
कोलेबिरा. बाइक से गिर कर 30 वर्षीय एक युवक घायल हो गया. सनबोथा निवासी 30 वर्षीय राजू सिंह अपनी बाइक से कोलेबिरा आ रहा था. इस क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. घटना में घायल राजू को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसका इलाज किया गया.
पिकअप वैन जब्त, दो गिरफ्तार
वाहन जांच अभियान चलाया
बानो. महाबुआंग थाना के चंदनटोली मोड़ के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी के निर्देश पर महाबुआंग थाना के एसआइ रणधीर कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन के कागजात, डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .