सिमडेगा. झारखंड नवनिर्माण दल केंद्रीय अभियान समिति की ऑनलाइन बैठक 30 जुलाई को शाम छह बजे से होगी. इसमें राज्य के सभी जिलों के सदस्य भाग लेंगे. सिमडेगा जिले से केंद्रीय अभियान समिति के नील जस्टिन बेक, शिवचंद मांझी व एमलेन समद शामिल होंगे. बैठक में पार्टी की गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने, समिति की मजबूती प्रदान करने, पार्टी द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों को प्रभावकारी ढंग से शुरू करने पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी नील जस्टिन बेक ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें