Home झारखण्ड सिमडेगा मेहनत करने वाले को ही मिलती है सफलता

मेहनत करने वाले को ही मिलती है सफलता

0
मेहनत करने वाले को ही मिलती है सफलता

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के प्रस्तावित उवि लचरागढ़ में समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर समेत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित विद्यार्थियों व प्रधानाध्यापिका कल्याणी बरला ने माता सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप जला कर व पुष्प अर्पित कर की. समारोह में जिला टॉपर प्रियांशु कुमार साहू के अलावा मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों राहुल कुमार सिंह, जीविका कुमारी, सपना कुमारी साहू, नैतिक सिंह, अमित लुगून, दिव्यांशु कुमार सिंह, संध्या कुमारी, हिमेश महतो, युधिष्ठिर सिंह, सलमान खान और शिवानंद सिंह को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्वागत गान वर्ग दशम की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. शिक्षक मनोहर प्रसाद ने कहा कि सम्मानित विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय से लगातार जिला टॉपर निकल रहे हैं, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है. आनेवाले समय में भी बच्चे इनसे प्रेरित होकर बेहतर प्रदर्शन करें. विद्यालय व गांव समाज का नाम रोशन करें. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्याणी बरला ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सफलता की सीढ़ियां मेहनत की नींव पर खड़ी होती है. इस भावना के साथ सभी विद्यार्थियों को आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया. कहा कि यह सफलता परिश्रम व अनुशासन का फल है. उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की. कहा जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा परिश्रम करना चाहिए. लगातार प्रयास करने वाले ही सफल होते हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोहर प्रसाद, सूर्य भूषण, मनींद्र सिंह, रोहित केरकेट्टा, सोनू कुमार सिंह, कॉर्नेलियस सोरेंग, यज्ञवीर, रश्मि एक्का, मंजू कुमारी और निर्मला कुमारी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मनोहर प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन मनींद्र सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version