बाबाधाम में शिविर लगायेगी दुर्गापुर कांवड़िया सेवा समिति

मंगलवार को शहर के मेन गेट इलाके में सामाजिक व धार्मिक संस्था दुर्गापुर कांवड़िया सेवा समिति की ओर से सावन महीने में देवघर बाबाधाम में सेवा शिविर लगाने के मुद्दे पर बैठक की गयी.

By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:57 PM
an image

दुर्गापुर.

मंगलवार को शहर के मेन गेट इलाके में सामाजिक व धार्मिक संस्था दुर्गापुर कांवड़िया सेवा समिति की ओर से सावन महीने में देवघर बाबाधाम में सेवा शिविर लगाने के मुद्दे पर बैठक की गयी. इसमें शिविर लगाने को लेकर सहमति जतायी गयी. समिति के वरिष्ठ अधिकारी जीपीएन ओझा ने बताया कि सावन में देवघर के पटनिया धर्मशाला के पास पटनिया बाबाधाम में शिविर लगाया जाता है. इस बार भी कांवड़ लेकर जाने वाले भक्तों के लिए शिविर में विश्राम के लिए जगह, नाश्ता, भोजन, जल आदि के साथ आकस्मिक उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version