Home झारखण्ड सिमडेगा सोलर प्लांट सालभर से खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

सोलर प्लांट सालभर से खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

0
सोलर प्लांट सालभर से खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

बानो. प्रखंड के दुर्गम क्षेत्र में स्थित तारोप गांव में जेरेडा ने 2021 में स्थापित सोलर पावर प्लांट पिछले लगभग एक साल से खराब पड़ा है, जिससे पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. इस सोलर प्लांट से गांव के 35 घरों में बिजली आपूर्ति होती थी, लेकिन पिछले साल से प्लांट के काम नहीं करने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि प्लांट के खराब होने की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गयी, लेकिन अब तक मरम्मत की कोई पहल नहीं की गयी है. सहनू सिंह का कहना है कि सोलर से मिलने वाली बिजली बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायक थी, जो अब बाधित हो रही है. जेठु सिंह ने कहा कि पूरे गांव को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है और सरकार को यहां स्थायी रूप से विद्युतीकरण की व्यवस्था करनी चाहिए. करमपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का आतंक बना रहता है और रात में रोशनी न होने से जान का खतरा बढ़ गया है. मलावती देवी व लीलावती देवी ने बताया कि बिजली न होने से गर्मी में पंखा और अन्य उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि जेरेडा जल्द से जल्द सोलर पावर प्लांट की मरम्मत कराये या वैकल्पिक बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि गांव फिर से रोशन हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version