Home झारखण्ड सिमडेगा संगठन की मजबूती ही पार्टी की ताकत : विधायक

संगठन की मजबूती ही पार्टी की ताकत : विधायक

0
संगठन की मजबूती ही पार्टी की ताकत : विधायक

सिमडेगा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के सामटोली में कांग्रेस की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक भूषण बाड़ा ने की. उनके साथ जिला पर्यवेक्षक रामा खलखो, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, बांसजोर जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो भी उपस्थित थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संगठन की मजबूती ही पार्टी की असली ताकत है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. हमें बूथ स्तर पर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उसे हल करना है. कहा कि हमें एकजुट होकर कांग्रेस का परचम लहराना है. बैठक के दौरान संगठनात्मक विषयों के अलावा स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर सुझाव रखें. इस पर विधायक व पदाधिकारियों ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. जिला पर्यवेक्षक रामा खलखो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों की आवाज बनी है. हमें सबको मिल कर महिला मोर्चा, युवा मोर्चा समेत अन्य सभी विंगों को सक्रिय करना होगा, ताकि जनता तक हमारी बात पहुंच सकें. महिलाओं की भूमिका विशेष महत्वपूर्ण हैं. हमें हर घर तक पहुंचना होगा. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कांग्रेस का सबसे बड़ा ताकत उसकी विचारधारा है. महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना जरूरी है. सभी बहनें संगठन में और भी सक्रिय भूमिका निभायें. हम सब मिल कर सिमडेगा को विकास की नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version