Home झारखण्ड सिमडेगा बुजुर्गों के लिए वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

बुजुर्गों के लिए वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

0
बुजुर्गों के लिए वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

जलडेगा. प्रखंड के लोंबोई स्थित बाजारटांड़ परिसर में बुजुर्ग जागृति समिति के तत्वावधान में बुजुर्गों के लिए वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोंबोई, टिनगिना,कोनमेरला पंचायत के बुजुर्गों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुखिया शिशिर डांग, अध्यक्ष हेमशरण सिंह, सचिव चतुर बड़ाइक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुखिया शिशिर डांग ने कहा कि बुजुर्ग हमारे धरोहर हैं. इन्हें मान सम्मान देने के साथ बुजुर्गों के समस्याओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है. जब शरीर व मस्तिष्क कमजोर हो जाते हैं, तो सहारा देना भी हम सबका धर्म एवं कर्तव्य है. चतुर बड़ाइक ने बुजुर्ग जागृति समिति के गठन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.इस अवसर पर अमर सिंह, हेमशरण सिंह, गजेश्वर सिंह, लालधर नागेश्वर सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अघना खड़िया ने किया. कार्यक्रम के अंत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया गया.साथ ही नशा का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाया गया. मौके पर विशाल सिंह, पदेश्वर सिंह,सेवयान तोपनो,पतरस कंडुलना,गोहरू बिंझींया,मतियस तोपनो, लाल मोहन सिंह,मदन सरकार, शंकर सिंह, गोरखनाथ सिंह, देवनारायण नायक,रफाइल कंडुलना सहित काफी संख्या में बुजुर्ग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version