गुवा
. गुवा सेल प्रबंधन ने सेल गुवा के लीज क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिह्नित किया है. जिनमें नानक नगर, ढीपा साई, स्टेशन कॉलोनी, पुट साइडिंग क्षेत्र, डीबी क्षेत्र, डीवीसी सब स्टेशन, जाटाहाटिंग,पंचायत भवन क्षेत्र शामिल हैं. प्रबंधन ने शनिवार को नोटिस जारी कर अवैध रूप से रह रहे लोगों को एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने घरों को खाली करने की अंतिम चेतावनी दी है. जिन घरों को चिह्नित किया गया है, उन्हें विस्थापित के तहत वैध रूप से सेल ऑफिस आकर घर का चाबी ले लेने को कहा गया है. अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
वास्तविक स्थिति की जांच की मांग
सेल प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस के बाद गुवा बाजार स्थित ढीपासाई में शनिवार देर शाम को नानक नगर व ढीपा साई के ग्रामीणों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार ने की. इसमें निर्णय लिया गया कि विस्थापन प्रक्रिया को लेकर स्थानीय निवासियों की बात भी सुनी जानी चाहिए. इसके लिए सेल गुवा प्रबंधन व बोकारो इस्पात संयंत्र से मांग रखने का निर्णय लिया गया. जिसमें विस्थापन के नियमों का सख्ती से पालन करने व फिर से सर्वेक्षण कर वास्तविक स्थिति की निष्पक्ष जांच किये जाने एवं ग्राम सभा कर लोगों को विस्थापित करने, जिस जगह रेलवे विस्थापितों को बसा रही है, उसी स्थान के लिए सेल प्रबंधन द्वारा लिखित दिये जाने की मांग करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन