सिमडेगा. जिले में चल रहे कौशल विकास पर जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला कौशल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में सक्रिय सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ यूएनडीपी जिला समन्वयकों ने भाग लिया. बैठक के दौरान समग्र कौशल परियोजना की विस्तार से समीक्षा की गयी. प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं ने अब तक की गयी प्रगति का आकलन किया. साथ ही मुख्यमंत्री सारथी योजना की विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यान्वित किये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता व प्रभावशीलता में सुधार पर चर्चा की गयी. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और मानकों का पालन करने पर जोर दिया गया. सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं को निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि इन दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर जेएसडीएमएस के प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें