सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में भगवान बुद्ध की जयंती पर प्राथमिक वर्ग के छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने भगवान बुद्ध के जीवन-दर्शन व संदेशों को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से उकेरा. आयोजन को सफल बनाने में रिजवाना, सोनी, सपना और लक्ष्मी का सराहनीय योगदान रहा. उन्होंने बच्चों को विषय की समझ देने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रधानाचार्य पीएल केरकेट्टा ने प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के विचार आज के समय में भी मार्गदर्शक हैं. कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें