पुरस्कार वितरण के साथ परशुराम जयंती महोत्सव संपन्न

राम जानकी मंदिर परिसर में परशुराम जयंती धूमधाम से मनायी गयी

By DEEPAK | April 29, 2025 9:54 PM
an image

सिमडेगा. राम जानकी मंदिर परिसर में परशुराम जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर भगवान परशुराम की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल लोग भगवान परशुराम की जय-जयकार कर रहे थे. कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और जिला परिषद सदस्य सीमा खाखा ने भाग लिया. मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने विधायक और जिला परिषद सदस्य का स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक भूषण बाड़ा ने रामजानकी मंदिर रोड में परशुराम चौक का उद्घाटन किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वह सिमडेगा विधानसभा के एक-एक नागरिक के साथ हैं और सभी समाज के विकास के लिए योगदान करने के लिए तैयार हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी लोग मेरे अपने हैं. सबों की सेवा करना मेरा उद्देश्य है. आप कभी भी किसी भी वक्त मुझसे मुलाकात कर सकते हैं. शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से निकलकर आनंद भवन धर्मशाला पहुंची. जहां आठ दिवसीय प्रतियोगिताओं की विजेताओं को समाज ने पुरस्कृत किया. इसके पश्चात भगवान परशुराम की आरती की गयी और सामूहिक भोज और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version