सिमडेगा. राम जानकी मंदिर परिसर में परशुराम जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर भगवान परशुराम की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल लोग भगवान परशुराम की जय-जयकार कर रहे थे. कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और जिला परिषद सदस्य सीमा खाखा ने भाग लिया. मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने विधायक और जिला परिषद सदस्य का स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक भूषण बाड़ा ने रामजानकी मंदिर रोड में परशुराम चौक का उद्घाटन किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वह सिमडेगा विधानसभा के एक-एक नागरिक के साथ हैं और सभी समाज के विकास के लिए योगदान करने के लिए तैयार हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी लोग मेरे अपने हैं. सबों की सेवा करना मेरा उद्देश्य है. आप कभी भी किसी भी वक्त मुझसे मुलाकात कर सकते हैं. शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से निकलकर आनंद भवन धर्मशाला पहुंची. जहां आठ दिवसीय प्रतियोगिताओं की विजेताओं को समाज ने पुरस्कृत किया. इसके पश्चात भगवान परशुराम की आरती की गयी और सामूहिक भोज और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें