बानो. प्रखंड की जमताई पंचायत के गिरदा हुरदा से ओड़िशा जाने वाले पथ पर पटातिरिल के पास बने पुल के पहुंच पथ की मिट्टी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गयी है, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. इसकी सूचना तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन द्वारा दी गयी और इस पर विधायक श्री गुड़िया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त सिमडेगा को दूरभाष पर संपर्क कर जल्द मरम्मत कराने की मांग की गयी है. बता दें कि गार्डवाल निर्माण के दौरान ही संवेदक पर निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. इसके बावजूद संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया, जिसकी पोल पहली बरसात में ही खुल गयी. संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने के कारण ही पहली बरसात में ही पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त स्थल पर बांस की डाली लगा दी गयी है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें