
बानो. थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सोनू कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी व बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम को शांति व आपसी प्रेम भाव से मनाने पर चर्चा की गयी. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि बानो प्रखंड क्षेत्र में सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से होते आ रहे हैं. इस परंपरा को निभाते हुए सभी कोई आपस में मिलजुल कर मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने मुहर्रम कमेटी से मुहर्रम जुलूस के रूट चार्ट और होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी ली. मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने पर्व के बारे में जानकारी दी. थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से बचें. किसी पोस्ट को पहले अध्ययन करें उसके बाद ही आगे भेजें. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर त्वरित पुलिस प्रशासन को सूचित करें. बैठक में बानो थाना के एएसआई सत्यनारायण कुमार सिंह, एएसआइ मुरारी धर प्रधान, एएसआइ सतीश चंद्र महतो, मुंशी सत्येंद्र सिंह, सदर मोहम्मद तनवीर हुसैन, महेश सिंह, बालमुकुंद सिंह, डॉक्टर बिल्खू महतो, प्रमोद भुइंया, जीवन मसीह, सुरेंद्र तिवारी, संतोष साहू, रवि नायक, प्रदीप साहू, अकबर अंसारी, मुकुल साहू, अरविंद साहू, गंधर्व सिंह, तजबुल खान, शब्बीर आलम, मंजूर आलम, अमीन अंसारी, रिंकू खान, गौसिया अंजुमन सदर मोहम्मद शब्बीर आलम, नाइफ सदर तजबुल खान, बड़ी मस्जिद सदर फैज अंसारी, बड़ी मस्जिद सचिव अंजुम अंसारी, विशंभर सिंह, सद्दाम अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है