पेंशनर समाज को करना है मजबूत : जिलाध्यक्ष

बैठक में सात जुलाई को पेंशनर समाज का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 10:00 PM
feature

सिमडेगा. जिला पेंशनर समाज शाखा सिमडेगा की बैठक जिलाध्यक्ष इग्नेश तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री तिर्की ने सबका अभिवादन करते हुए कहा कि पेंशनर समाज को मजबूत करना है. आठवां वेतन आयोग में केंद्र सरकार की नीति पेंशनधारियों के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है. इसके लिए हमें मजबूती के साथ संघर्ष करना होगा. जिला सचिव राम कैलाश राम ने आशा कुसुम केरकेट्टा व मुनिया बड़ाइकीन के पेंशन संबंधी रूके हुए काम का समाधान कराया. उन्होंने 14 अप्रैल 2025 को दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया पेंशनर संघ की बैठक की जानकारी दी. बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश कुमार चौधरी को जिला पेंशनर समाज का मीडिया प्रभारी बनाया गया. सात जुलाई 2025 को पेंशनर समाज का स्थापना दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी. बैठक में अगस्तुस एक्का, सुरेश कुमार चौधरी, रामविलास शर्मा ने भी अपने विचार रखें. संरक्षक साधु मलुआ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी. बैठक में एतवा मांझी, अर्जुन मिस्त्री, कालीचरण प्रसाद, पोसालिया कुल्लू, मेर्था आलो बाड़ा, ग्लोरिया किड़ो, तेरेसा मिंज, नंदलाल राम श्याम नारायण नायक, परितोष कुमार दत्ता, सुमरण सिंह, श्याम सुंदर मिश्रा, महंथ भगत, दुबराज बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version